गांधी जयंती पर 10 लाइन और 5 लाइन 2022 - 10 Lines and 5 line on Gandhi Jayanti in hindi, हर साल 2 अक्तूबर को इनकी जयंती मनाई जाती है
हेलो दोस्तों आज हम हमारे देश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले एक महान देशभक्त महात्मा गांधी जी के बारे में बात करने वाले है जिन्हें प्यार से बापू भी कहते हैं. इनका जन्म 2 अक्तूबर के दिन हुआ था.
इसलिए हर साल 2 अक्तूबर को इनकी जयंती मनाई जाती है. जिसे हम गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) भी कहते है. आज हम इसी सुअवसर पर आपके साथ इनके जीवन पर आधारित 10 पंक्तियाँ और 5 पंक्तियों को लेकर खड़े हुए है. तो चलीए शुरू करते है क्या है वो 10 पंक्तियाँ.![]() |
10 Lines on Gandhi Jayanti |
गांधी जयंती पर 10 लाइन 2022 || 10 lines on gandhi jayanti in hindi
1. महात्मा गांधी एक सच्चे देशभक्त थे, ये मोहन दास करमचन्द गांधी के नाम से भी जाने जाते थे.
2. गांधी जी को प्यार से बापू भी कहा जाता है। इनका जन्म 2 अक्तूबर 1869 ई में हुआ था.
3. गांधी जी का जन्म स्थान गुजरात में स्थित पोरबंदर नामक शहर है.
4. महात्मा गाँधी की माता पुतली थी और पिता करमचन्द गाँधी थे.
5. गांधी जी 13 वर्ष थे तभी ही इनका विवाह कस्तूरबा गाँधी के साथ किया गया था.
6. गांधी जी ने अपनी शिक्षा लंदन में पूरी की थी.
7. गांधी जी ने असहयोग, सविनय अवज्ञा, भारत छोड़ो जैसे आंदोलन के माध्यम से स्वतंत्रता दिलाई थी.
8. गांधी जी 1894 में क़ानूनी विवाद के संबंध से दक्षिण अफ्रीका गये थे.
9. गांधी जी को सन् 1920 में कांग्रेस लीडर बनाया गया था.
10. गांधी जी ने अपने जीवन में 'सत्य और अहिंसा' पर बल दिया था।
11. गांधी जी की हत्या 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने को गोली मारकर थी.
गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी पर 10 लाइन 2022 - 10 lines on gandhi jayanti in hindi
1. गांधी जी की याद में हर साल 2 अक्तूबर के दिन गांधी जयंती मनाते है.
2. गांधी जयंती के दिन सम्पूर्ण देश में छुट्टी होती.
3. गांधी जयंती और शास्त्री जयंती दोनों एक ही दिन मनाई जाती है.
4. महात्मा गाँधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे.
5. गांधी जी ने देश में व्याप्त कई बुराइयों को दूर किया.
6. गांधी जी के परम और राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे.
7. गांधी जी कांग्रेस सरकार के नेता थे.
8. गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने के लिए कई सारी मुश्किलों का सामना किया.
9. गांधी जी ने साध्य और साधन की उपयोगिता के भी सही और सटीक निर्देश दिए है.
10. गांधी जी की विचारधारा को 'गाँधीवाद' नाम दिया गया है.
11. गांधी जी को महात्मा, बापू, करमचन्द, राष्ट्रपिता आदि नामों से जाना जाता है.
गांधी जयंती पर 10 लाइन 2022 || 10 lines on gandhi jayanti in hindi
गांधी जयंती पर 5 लाइन 2022 || 5 Lines On Gandhi Jayanti In Hindi
1. 2 अक्तूबर के दिन हर गली, मोहल्ले और स्कूलों में बड़े ही धूम-धाम से गांधी जयंती मनाई जाती है.
2. गांधी जयंती पर कविताएँ, नृत्य, गाने, भाषण आदि कई कार्यक्रम किए जाते है.
3. गांधी जयंती हमारे लिए बेहद ही जरूरी है क्योंकि इस दिन हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था.
4. यह जयंती खासकर हम गांधी जी की याद में ही मनाते है.
5. गांधी जयंती के दिन दफ्तरों और कार्यालयों में भी अवकाश होता है.
Set-2: 5 Lines On Gandhi Jayanti In Hindi
1. महात्मा गांधी ने जो हमारे देश लिए काम किया है उसे हम अपनी जिन्दगी में कभी भी भूल नहीं सकते.
2. गांधी जयंती के दिन हमें यह शपथ लेनी चाहिए की हम गांधी जी द्वारा बताये गए रास्ते को ही चुनेगे.
3. गांधी जयंती प्रतिवर्ष दिल्ली के राजघाट स्थान पर मनाई जाती है.
4. गांधी जी की समाधि दिल्ली में स्थित है जिसे राजघाट नाम से जाना जाता है.
5. 2 अक्तूबर को गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए गांधी जयंती के रूप में मनाते है.
गांधी जयंती पर 5 पंक्तियाँ || 5 Lines On Gandhi Jayanti In Hindi
इस प्रकार गांधी जयंती को मनाया जाता है. उम्मीद करता हूँ की आपको हमने बताया गांधी जयंती पर 10 पंक्तियाँ 10 lines on gandhi jayanti in hindi जानकारी पसंद आई होगी. आप इस जानकारी का उपयोग महात्मा गांधी की जयंती पर भाषण एव समस्त इनके कार्यक्रमों में कर सकते हैं. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे.
ये भी पढ़े:
महात्मा गांधी पर बहुत छोटा भाषण 2022 - Very short speech on Mahatma Gandhi in hindi
लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर भाषण - Lal Bahadur Shastri Jayanti speech in hindi
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भाषण - Dr. Sarvepalli Radhakrishnan in hindi speech
परशुराम जयंती पर भाषण 2022 - Speech on Parshuram Jayanti in Hindi
COMMENTS