10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं, 10 Feet Me Kitne Inch Hote Hai, फुट/फ़ीट और इंच क्या होता है What is Feet & Inch, 1 फीट में कितने इंच, मीटर, सेंटीमीटर
फुट/फ़ीट और इंच क्या होता है (10 Feet me kitne inch hote hai) - नमस्कार दोस्तों dramatalk.in पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. दोस्तों किसी भी जगह या वस्तु को नापते समय आपके मन भी यह सवाल जरूर आया होगा कि
10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं क्या आप जानते हैं कि 10 Feet Me Kitne Inch Hote Hai? अगर नहीं जानते तो इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बनें रहिए क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे कि 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं एवं फुट/फ़ीट और इंच क्या है?
आप में से अधिकांश लोगों को यह नहीं पता होता है कि Feet aur inch Kya hai? और 10 Feet Me Kitne Inch Hote Hai जिसके चलते वे अपनी क्वेरी को खोजते है. आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें आप जान पायेंगे की फुट/फ़ीट व इंच क्या है? और 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं आदि
![]() |
फीट, इंच क्या है |
फ़ीट और इंच क्या होता हैं | What is Feet & Inch
फीट एक नापन इकाई है. जिस प्रकार हम अपने किसी वस्तु का वचन चेक करने के लिए उसे किलोग्राम में तोलते है ठीक उसी प्रकार फुट/फ़ीट और इंच का उपयोग भी किसी व्यक्ति, वस्तु या जगह के आकार को नापने के लिए किया जाता हैं. फ़ीट और इंच का मापक मान (USCM) "यूनाइटेड स्टेट्स कस्टमरी सिस्टम्स ऑफ मेजरमेंट" संस्था द्वारा निर्धारित किया गया है
फुट/फ़ीट क्या है
फीट शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है. फ़ीट एक लंबाई-चौड़ाई नापने की इकाई (Unit) है जिसे फुट (foot) या फ़ीट (feet) भी कहा जाता है. आमतौर पर वस्तु नापने की इकाई को ही फ़ीट कहते हैं. फुट का उपयोग उस जगह किया जाता है जिस क्षेत्र की लम्बाई 1 फुट हो या फिर उससे कम हो, अगर किसी क्षेत्र की लंबाई 1 फुट से अधिक है तो उसे फीट बोला जाता है.
इस प्रकार मान्यता है कि फुट एक वचन तथा फीट बहु वचन की नापन इकाइयाँ है. फीट का चिन्ह (') होता जो कि फुट/फ़ीट को चिन्हित करता है. कभी कभी फीट को शार्ट फॉर्म (ft) भी कहते है उदाहरण के लिए 3 ft = 3 फीट होता है. इस तरह आपसे कभी भी फुट या फ़ीट के बारे में पूछा जाएँ तो आपको समझ जाना है कि इसका मतलब एक ही होता है.
इंच क्या है
इंच फीट की एक छोटी इकाई होता है. जिसका चिन्ह (") होता है. आमतौर पर यदि हम किसी वस्तु को नापते है और वह वस्तु ढ़ाई फीट की है तो नापन मान से हम उसे ढ़ाई फीट नहीं लिख सकते, क्योंकि दो फीट से ऊपर वाले आधे फीट को हमें इंच में लिखना होता है ढ़ाई फीट को नापन मान की दृष्टि से 2 फीट 5 इंच (2'5") लिखा जाता है.
फुट/फीट और इंच का प्रतीक चिन्ह (Symbol) -
- फुट / फ़ीट / Ft - फीट' या ( ' )
- इंच / Inch - Inch" ( " )
- मीटर - ( m )
- सेंटीमीटर - ( cm )
10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं | 10 Feet me kitne inch hote hai
![]() |
10 Feet Me Kitne Inch Hote Hai |
हमने यह तो जान लिया कि फ़ीट और इंच क्या होता है अब यह जानना बहुत ही जरूरी है कि 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं क्योंकि आपने अक्सर देखा होगा की अधिकांश चीजें 10 फीट की बनी होती है या फिर 10 फीट से थोड़ी बहुत कम ज्यादा रहती है ऐसे में यदि आप से किसी ने पूछ लिया कि 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं तो आप बेफिक्र उसका जवाब दे सकते हैं तो आइए नीचे जानते है कि 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं
- फीट/ft और इंच/inch
- 1' फ़ीट = 12" इंच
- 2' फ़ीट = 24" इंच
- 3' फ़ीट = 36" इंच
- 4' फ़ीट = 48" इंच
- 5' फ़ीट = 60" इंच
- 6' फ़ीट = 72" इंच
- 7' फ़ीट = 84" इंच
- 8' फ़ीट = 96" इंच
- 9' फ़ीट = 108" इंच
- 10' फ़ीट = 120" इंच
10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं in Hindi
एक फीट में बारह इंच होते है. अगर हम 10 × 12 करें तो 10 फीट में कुल 120 इंच होते है. यदि किसी भी चीज को नापते समय 10 फीट आते हैं तो समझ जाना कि वह 120 इंच की है वही अगर कोई चीज 120 इंच की वह 10 फीट होते है. इस तरह आप किसी भी 10 फीट वाली वस्तु के बारे में पता कर सकते हो कि वह कितने इंच की होती है?
1 फ़ीट में कितने इंच और सेंटीमीटर होते हैं
वैसे तो आप जान ही गए होंगे कि 1 फुट में कितने इंच होते है क्योंकि हमने आपको पहले बताया है कि एक फीट में 12 इंच होते है, 1' फुट = 12" इंच, अब बारी आती है यह जानने की आखिर 1 फुट में कितने मीटर और सेंटीमीटर होते हैं तो आपको बता दें कि 1 फीट में 0.3048 मीटर और 30.48 सेंटीमीटर होते हैं.
- 1 फुट = 12 इंच
- 1 फुट = 0.3048 मीटर
- 1 फुट = 30.48 सेंटीमीटर
10 फ़ीट में कितने मीटर होते हैं
1 फुट 0.3048 मीटर के बराबर होता हैं क्योंकि 1 फुट में मीटर का निर्धारित मान 0.3048 होता है. वही अगर हम 10 फीट × 0.3048 मीटर को मल्टीप्ले करते हैं तो 10 फीट में कुल 3.048 मीटर होते है यदि आप सोच रहे हैं 10 फ़ीट में कितने मीटर होते हैं? तो इसका परिणाम आपके समक्ष है.
10 फ़ीट में कितने सेंटीमीटर होते हैं
हमने यह तो जान लिया कि 1 फीट में कितने मीटर और सेंटीमीटर होते हैं इसके साथ ही चलो अब यह भी जान लेते हैं कि 10 फ़ीट में कितने सेंटीमीटर होते हैं? सेंटीमीटर निकालने के लिए भी हम वही प्रक्रिया अपनाएँगें जो हमने पहले मीटर निकालने के लिए अपनाई थी अगर हम 10 फीट × 30.48 सेंटीमीटर करते है तो 10 फीट में 304.8 सेंटीमीटर होते है.
ध्यान दें: यदि आप फीट में मीटर का मान ज्ञात करना चाहते हैं तो, फीट का मान × 0.3048 मीटर कर दो इससे आपको पता चल जाएगा कि फीट में कितने मीटर होते हैं? अगर फीट में सेंटीमीटर को ज्ञात करना चाहते हैं तो, फीट का मान × 30.48 सेंटीमीटर कर दो फीट में सेंटीमीटर का मान ज्ञात हो जाएगा.
फ़ीट को इंच में या इंच को फीट में बदलने का Formula
फ़ीट को इंच में या इंच को फीट कैसे बदलते हैं? कभी कबार हमें फ़ीट को इंच में और इंच को फीट में बदलने की भी आवश्यकता पड जाती ऐसे हमें परेशानी होती हैं कि आखिर फ़ीट को इंच में और इंच को फीट कैसे बदला जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है
क्योंकि हम आपको बताएँगे कि फ़ीट को इंच में और इंच को फीट कैसे बदल सकते हैं. फ़ीट को इंच में या इंच को फीट में बदलना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको किसी भी केलक्यूलेटर और एन्ड्रोड़ एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
बस आपको दो फार्मूले याद रखने की जरूरत है. यदि फीट को इंच में बदलना चाहते हो तो फीट को 12 से गुणा "multiply" कर दो इंच की वैल्यू पता चल जाएगी, वही अगर इंच को फीट में बदलना चाहते हो तो इंच में 12 का भाग "devide" कर दो तो फीट की वैल्यू पता चल जाएगी.
- फीट से इंच - फीट वैल्यू × 12 = इंच
- इंच से फीट - इंच वैल्यू ÷ 12 = फीट
10 फ़ीट को इंच में कैसे बदलें
अब आप 10 फ़ीट को बहुत ही आसानी से इंच में बदल सकते हैं क्योंकि हमने आपको फीट से इंच में बदलने का तरीका बताया है, 10 फ़ीट को इंच में बदलने पर 10 फीट वैल्यू × 12 इंच = 120 इंच प्राप्त होता हैं. फीट से इंच कैसे जाने? -
- 1' × 12" = 12 इंच
- 2' × 12" = 24 इंच
- 3' × 12" = 36 इंच
- 4' × 12" = 48 इंच
- 5' × 12" = 60 इंच
- 6' × 12" = 72 इंच
- 7' × 12" = 84 इंच
- 8' × 12" = 96 इंच
- 9' × 12" = 108 इंच
- 10' × 12" = 120 इंच
10 इंच को फ़ीट में कैसे बदलें
इंच को फुट में बदलने के लिए आपको इंच का 12 से भाग करना होता है. फार्मूले के अनुसार 10 इंच को फ़ीट में बदलने पर पता चलता है कि 10 इंच में 0.8333333333 फुट होते है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐसे बहुत कम लोग होते है जो 10 इंच को फुट में बदलते हैं. इंच से फ़ीट कैसे जाने? -
- 12" ÷ 12 = 1 फ़ीट
- 24" ÷ 12 = 2 फ़ीट
- 36" ÷ 12 = 3 फ़ीट
- 48" ÷ 12 = 4 फ़ीट
- 60" ÷ 12 = 5 फ़ीट
- 72" ÷ 12 = 6 फ़ीट
- 84" ÷ 12 = 7 फ़ीट
- 96" ÷ 12 = 8 फ़ीट
- 108" ÷ 12 = 9 फ़ीट
- 120" ÷ 12 = 10 फ़ीट
Feet me kitne inch hote hai FAQ
Q. 1 फ़ीट में कितने इंच होते हैं?
Ans. 12" इंच
Q. फुट में कितने इंच और कितने सेंटीमीटर होते हैं?
Ans. 12" इंच और 30.48 सेंटीमीटर
Q. 3 फ़ीट में कितने इंच होते हैं?
Ans. 36" इंच
Q. 1 मीटर कितने इंच का होता है?
Ans. 39.37"
Q. 5 फ़ीट में कितने इंच होते हैं?
Ans. 60"
Q. 1000 मीटर में कितने फुट होते हैं?
Ans. 3,280.8333333333" फुट
Q. 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं?
Ans. 120" इंच
Q. डेढ़ मीटर में कितने इंच होते हैं?
Ans. 59.055" इंच
Q. 10 मीटर में कितने इंच होते हैं?
Ans. 393.7" इंच
Q. 20 फ़ीट में कितने इंच होते हैं?
Ans. 240" इंच
Q. 2 मीटर में कितने इंच होते हैं?
Ans. 24" इंच
Conclusion: इस लेख में हमने आपको बताया कि फ़ीट और इंच क्या होता हैं What is Feet & Inch, 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं, 10 Feet Me Kitne Inch Hote Hai आदि. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बोक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें सकते हैं हम आपकी प्रतिक्रिया का बेहतर जवाब देने का प्रयास करेंगे धन्यवाद.
Read More:
क्षेत्रवाद क्या है? What is Regionalism in Hindi
स्पैनिश भाषा में "माफ़ करो" या "सॉरी" कैसे कहेंगे | Spanish Bhasha Mein Sorry Kaise Kahenge
चाइनीज़ भाषा में "थैंक यू" का अनुवाद करो | Chinese bhasha mein thank you ka anuvad karo
मूल अधिकारों की आवश्यकता एवं महत्व - Importance and Necessity of Fundamental Rights in Hindi
COMMENTS